FAU-G गेम लॉन्च, गूगल प्लेस्टोर इस तरह से कर सकते डाउनलोड हैं और faug game से रिलेटेड पूरी जानकरी

FAU-G गेम लॉन्च, गूगल प्लेस्टोर इस तरह से कर  सकते डाउनलोड हैं और faug game  से रिलेटेड पूरी जानकरी

FAU-G गेम लॉन्च, गूगल प्लेस्टोर इस तरह से कर  सकते डाउनलोड हैं और faug game  से रिलेटेड पूरी जानकरी


FAU-G Game Launched Live Updates: इंडियन शूटिंग गेम्स FAU-G आज यानी रिपब्लिक डे के दिन लॉन्च हो गया है। गूगल प्ले स्टोर से इसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इस गेम को PubG मोबाइल्स गेम का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है | हमने इस गेम को डाउनलोड करके खेला और अब आपको बताते हैं कि इसके गेम प्ले में क्या है



Faug game  किसने बनाया है और क्या है इस गेम की स्टोरी :-

FAU-G को जिस कंपनी ने बनाया है वो एन कोर गेम्स  (nCore games)।  की कंपनी है और इसके को-फाउंडर विशाल गोंडाल ने प्रेस न्यूज के  बातचीत के दौरान बताया है कि FAU-G गेम्स हमारे भारतीय  जवानों की जिंदगी के बारे में दिखाना है की वे कैसे हमारे देश की  सीमा पर हमारे  लिए कैसे लड़ते हैं।और हमारे जवानों कितनी बहादुरी से दुश्मनों से लड़ते है  विशाल गोंडाल ने बताया है कि FAU-G का पहला स्टेज लद्दाख की  गलवान घाटी पर  इसलिए आधारित क्योंकि ये गेम और गेम से अलग है


कैसे Download kre  FAU-G Ko Android phone :-
26 जनवरी से Google Play Store पर ऐंड्रॉयड यूजर्स FAU-G गेम ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले उन्हें प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च कॉलम में FAU-G गेम search करना होगा। इसके बाद आपको FAU-G: Fearless and United Guards ऑप्शन दिखेगा, जो कि Studio nCore डिवेलपर के नाम के साथ होगा। और जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करते ही आपको ये दो ऑप्शन देगा कि आप इस गेम को WiFi   से डाउनलोड करना या मोबाइल ने से  जैसे ही क्लिक करते ये गेम download  हो जायेगा| और  अगर आपने पहले से ही FAU-G ऐप के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो गेम लाइव होते ही आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा।


क्या - क्या होगा इस गेम इसकी पूरी जानकारी नीचे है

1. सबसे पहले FAUG ओपन करते है तो आपको अपना नाम एंटर करना होगा या फिर Guest के नाम से भी खेल सकते हैं. टोटल तीन गेम प्ले के मोड्स हैं, लेकिन दो कमिंग सून हैं यानी अभी के लिए आप एक ही मोड में इसे खेल पाएंगे. 

2. कितने मोड़ मिलेगे इस गेम में :-

Faug game में तीन मोड़ देखने को मिलेंगे
बेटल रॉयल मोड , टीम डेथमैच और फ्री फॉर ऑल हैं. इनमें से कैंपेन मोड ही उपबल्ध होगे  बाकी के दो मोड्स कमिंग सून हैं. गेम शुरू होते ही सबसे पहले आपको इसका ट्रेलर दिखाया जायेगा  और इसके बाद ये गेम खेलना शुरू कर सकते हैं. इस गेम का कंट्रोल पैनल लगभग pubj से  से मिलता जुलता है.

3. कोनसा वेपन मिलेगा इस faug game :-

शुरुआत में किसी तरह का कोई वेपन नहीं मिलता है और आपको यहां बस हाथों से ही लड़ाई करनी होती है. बैकग्राउंड म्यूजिक कैची है औऱ ग्राफिक्स भी ठीक ठाक है.
ग्राफिक्स की बात करे तो इसका ग्राफिक्स पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी से काफी अच्छा है



गेम सुरु होते ही जैसे जैसे  हम लेवल क्रॉस को करते जाते तो  गेम वहां सेव होता जाता है. यानी हम इस गेम को अगर बंद करके गेम शुरु करते है तो गेम प्ले सेव्ड रहेगा और इस गेम  बार बार शुरू से खेलने की जरूरत नहीं होगी.और  इस गेम कम एमबी होने की वजह से ये आसानी से ओपन  होने में ज्यादा समय नहीं लगाता है और इसे जल्दी ओपन कर सकते हैं. इसकी सेटिंग्स में  जा कर इसकी ग्राफिक्स को अपने हिसाब बढ़ा भी सकते है और कम भी क सकते है



4. कब मिलेगा बेटल रॉयल मोड इस गेम में:-


बेटल रॉयल मोड के बारे में बात करते हुए गोंडाल ने बताया है कि एक बार हम इस ऐप को लॉन्च कर दें, उसके बाद लोगों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर आगे अपडेट किया जाएगा। अगर फीडबैक में बेटल रॉयल मोड की डिमांड आती है तो कुछ समय बाद इस मोड को लॉन्च किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.