FAUG गेम कैसे खेले – FAUG game Ko kaise khele Full Guide In Hindi

 FAUG गेम कैसे खेले – FAUG  game Ko kaise khele Full Guide In Hindi

FAUG गेम कैसे खेले – FAUG  game Ko kaise khele Full Guide In Hindi


जैसे की आपको पता ही है हाल ही में में n core game कमपनी ने  FAUG गेम को अभी लॉंच किया है . लेकिन हमरे बहुत से भाईयो  को पता नहीं की FAUG गेम कैसे खेले और कैसे install kre ?  तो आज हम इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है.


दोस्तो अगर आपको नहीं पता है कि FAU-G गेम क्या है और क्यों हम इस गेम को खेलने के लिए दीवाने हो रहे हैं. तो फ्रेंड्स मैं आपको बता  दू  कि यह जो गेम है यह हमरे फेवरेट्स बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार द्वारा या उनके नजरिए में ही बनाया गया है.


इस गेम के द्वारा जितना भी कमाई होगी उसका 20% इंडियन आर्मी के फंड में  जाएगा ऐसा बताया जा रहा है.

और सबसे बड़ी बात यह है कि यह गेम इंडिया में बनाया गया है जबसे PUBG गेम  इंडिया में Ban हुआ तभी से इस गेम के लॉन्च होने की बात पूरे इंडिया में फैल गई थी ओर बहुत ज्यादा लोगों दुआरा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था . कि यह जो गेम कैसा  होगा ओर इस  गेम  किस तरीके से इस को खेला जाएगा तो आज इस पोस्ट  में आपको वो छोटी से छोटी इनफार्मेशन देने वाला हूं

यह भी पड़े:-

Pubg Mobile KR Version 2GBRAM वाले स्मार्टफोन PUBG कैसे खेले?


1. FAUG गेम क्या है ओर Faug Game Kaise Khele पूरी जानकारी ?


FAU-G गेम  की  फुल name :-  Fearless And United-Guards है  ओर फौजी  गेम एक भारतीय गेम है जिसेको nCore गेम कंपनी ने बनाया है. यह गेम अभी तो स्टोरी मोड में ही उपलब्ध है. लेकिन n core कंपनी का कहना है इस गेम में  जल्द ही बैटल रॉयल वर्शन भी लॉंच करने वाले है जो की लगभग  PUBG या free fire जैसे होगा.

यह गेम अभी 26 जनवरी नया ही लॉंच हुआ है इसी कारन लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है की इस गेम में क्या-क्या है और इसे कैसे खेले.


2.FAU-G गेम download कैसे करे ?


 आप FAUG गेम को  download  करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करे ओर search बार सर्च के FAUG गेम  इसके बाद  में आपके सामने ऐसा  रिजल्ट सामने आएगा 

 



इसके बाद आप इंस्टॉल पर क्लिक करे ओर डाउनलोड करे या नीचे दिए गए डाउनलोड पर क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है 

👇👇👇

DOWNLOAD FAU-G


3.FAU-G गेम की फुल गाइड इन हिंदी


जब हम FAUG गेम का पूरा गाइड में हम ल हम देखेंगे की कैसे हम FAUG गेम को खेलेगे और उसमे कोनसे ऑप्शन है ओर उनका क्या क्या उपयोग है इन सबकी भी जानकारी लेंगे. 




4.FAUG गेम कैसे शुरू करे ?


जब आपके मोबाइल  में गेम download हो चूका है. अब उसे स्टार्ट करे जैसे ही आप स्टार्ट करते हो आपको कुछ परमिशन को ACCEPT करना है. इसके बाद

अपना नाम डालना होगा  –  ध्यान रहे की आपको यूनिक नाम डालना होगा जो पहले किसी ने इस्तेमाल न किया हो. इन सबके बाद आप गेम को होम स्क्रीन पर आ जायेगे


अब आपके सामने कुछ ऐसा मैं मेनू दिखने लगेगा जिसमे लेफ्ट साइड को “STORE” और राइट साइड को “PLAY” का बटन दिखेगा.



अब Main मेनू में आपको सामने दो ऑप्शन दिखेंगे जिसके बारे में भी हम नीचे जानते है –

। स्टोर and Play


1. स्टोर के बटन  पर क्लिक करते ही जिसमे हमारे लिए अलग अलग प्रकार के हतियार ओर अलग प्रकार की सामग्री जिसका उपयोग हम  गेम में अपनी आवश्यकता के अनुसार के सकते है . ओर यहाँ पर  आपको अलग-अलग फोजी वाले कपडे और टोकंस भी ले सकते है.


यहाँ से फिर से main मेनू पर आने के लिए आपको BASE बटन पर क्लिक लरना है. आप अपने नाम पर क्लिक करके अपना स्टेटस देख सकते है की 


2.जब आप  PLAY के बटन पर क्लिक करते है तो  आपका गेम  शुरू हो जाएगा . इसके बाद आपके सामने action mode  उपलब्ध होगा जो की भारतीय सेना के गलवान वैली के ऑपरेशन पर आधारित है. लेकिन अभी इसमें   TEAM DEATHMATCH और FREE FOR ALL नहीं  है, लेकिन अभी कम्पनी जल्द ही इसमें अपडेट के जरिए इसमें सारे मोड़ उपलब्ध हो जायेगे जो आपको  PUBG गेम जैसा अनुभव कराएगा.


लेकिन अभी तो केवल CAMPAIGN मोड उपलब्ध है इसीलिए आपको वही सेलेक्ट कर केना है. जो एक्शन mode  उपलब्ध है जिसमे हमारे सामने जो मिशन दिए जायेंगे जो हमारे फॉजी भाई के दुअरा की गलवान घाटी की कड़ाखे की ठण्ड में पुरे करने पड़ेंगे है. 

जब हम start button पर क्लिक करेगे तो यह game  गेम शुरू हो जायेगा.




FAUG गेम में लाइफ कैसे बढ़ाये ?


FAUG गेम आपको अपनी लाइफ  बढ़ने के लिए आपको आग के पास जो पत्थर पड़ा है वह पर जाकर खड़े रहना है . आपको  ऑप्शन मिलेगा जिस प्र क्लिक करते है तो आपकी लाइफ बढ़ाने लगत  है ओर हरी पट्टी पूरी भरने तक वह पर बैठे रहना  है.



FAUG गेम  क्या क्या मिशन होगे ?


इस गेम में एक मिशन पूरा होने  के बाद आपको एक नया मिशन दिया जाता है. इस गेम अभी तो ज्यादा मिशन नहीं है लेकिन पूरी  आशा है की कंपनी आगे चलकर और मिशन इसमें ऐड करेगी. मिशन कितने भी हो लेकिन गेम का खेलने का तरीका बिलकुल समान ही होगा जैसे की ऊपर बताया है. FAUG game कंट्रोल पैनल में भी कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे.


तो फ्रेंड्स FAUG गेम अभी हाल ही नया लॉंच हुआ है. जिसमे अभी तो कोई ज्यादा फीचर्स नहीं है लेकिन इसमें आने वाले समय में बहुत सारे अपडेट देखने को मिलेगा ओर जो अपडेट होगे उनके बारे आपको हमरे ब्लॉग में अपडेट करता रहूंगा  

हमने आपको FAUG गेम कैसे खेले इसकी जानकारी हिंदी में दी है.हम आपको वो सारी जानकारी दे दी जो अक बिगीनर के लिए जानना जरूरी था   यह सब जानने के बाद आप आसानी से FAUG गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हो.


दोस्तो  आपको यह जानकारी कैसी लगी इसकी बारे अगर आपके  मन में कोई भी सवाल हो या तो आप निचे कमेंट जरूर करे। आपकी समस्या का समाधान हम आवश्य देंगे।


 धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.