टेलीग्राम क्या है &Telegram Kya Hai Hindi ,इसको कैस यूज कर ओर आप को कैसे download kre


Telegram के क्या है ओर इसको कैस यूज कर ओर आप को कैसे download kre

टेलीग्राम क्या है ,what is the telegram ?, Telegram app किस देश का है, टेलीग्राम को किसने बनाया है,
टेलीग्राम क्या है &Telegram Kya Hai Hindi ,इसको कैस यूज कर ओर आप को कैसे download kre


हेलो फ्रेंड्स आज हम एक और नए इंटरेस्टिंग टॉपिक के बारे में आपको हम बताने वाले हैं जिसको शायद बहुत सारे लोग जानते भी होंगे और कुछ भाई है जो नहीं भी जानते होंगे तो आज हम बात करने वाले हैं टेलीग्राम के बारे में कि टेलीग्राम क्या है और इसमें क्या क्या फीचर है यह कब लांच हुआ और यह किस देश का ऐप है इन सभी चीजों के बारे में और इनके अलावा कुछ इंपॉर्टेंट जानकारियां भी आपके साथ शेयर करने वाले हैं


जैसा कि आप में ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने कभी ना कभी telegram का तो इस्तमाल किया होगा जैसा कि आप सबको पता है कि Telegram भी  Whatsapp के जैसे ही  Messaging App हैं. व्हाट्सएप के काफी फीचर्स टेलीग्राम के साथ मिलते जुलते हैंऔर कुछ ऐसे फीचर भी है जो व्हाट्सएप में उपलब्ध है लेकिन टेलीग्राम में नहीं और कुछ ऐसे फीचर्स भी है जो टेलीग्राम में उपलब्ध है लेकिन व्हाट्सएप में नहीं तो आज हम उन सभी के बारे में जानेंगे

वैसे तो Telegram messenger में जो  functions हैं वो प्राय सभी messangers के तरह ही हैं लेकिन कुछ features और ज्यादा safety के लिए ही इसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं.



तो फिर किसी देरी के आपको बताते है और टेलीग्राम क्या होता है इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और टेलीग्राम के इस एप्प को कहा से डाउनलोड कर सकते है 



1. टेलीग्राम क्या है &Telegram Kya Hai Hindi

Dosto Telegram एक could-based instant messaging service है.ओर यह एक Messenger है जिसका यूज  आप अपने family और friends के साथ online chat कर सकते हैं.ओर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है यह एप्प आपको सभी Android, IOS और Telegram PC सभी के लिए उपलब्ध हैं.ओर इसका इस्तमाल करना बहुत ही सरल है ये massanger अन्य एप्प से काफी ज्यादा safe और secure होता है उन सभी  competitors के तुलना में.


Telegram, Cloud पर आधारित एक Instant Messaging app हैं. यहाँ पर Cloud का अर्थ हैं कि आपके Telegram App का सारा Data आपके Device की बजाय Telegram के Server में Store होता हैं.


Telegram app में ऐसे बहुत से features उपलब्ध है  जो बाकी app में नहीं है और  इसको दूसरे ऐप्स से  अलग करते है जैसे :- Telegram में Groups, Channel, Telegram Bots, Telegram Stickers इत्यादि सभी फीचर्स है तो चलिए अब इन्ही सभी features के बारे में  एक एक करके  आगे जानने की कोशिश करेंगे.



2. टेलीग्राम कोनसे देश  का है ओर इसका आविष्कर्ता कौन है ? 

दोस्तो अगर Telegram app के इतिहास की बात करूँ तब टेलीग्राम  को सन 2013 में दो भाइयों Nikolai और Pavel ने साथ मिलकर  launch किया गया था ये एप्प रूस देश का था लेकिन इसको अप्रैल 2018 में, रूस की कोर्ट ने रूस में इस एप्प को बैन कर दिया ।


इसके बाद टेलीग्राम के संस्थापकों ने इसे अन्य देशों में ले जाने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हुए। फिर बर्लिन, जर्मनी में जाकर non-profit organization की तरह बनाया गया है। अब टेलीग्राम जर्मनी व बर्लिन देश में स्थित है, इसलिए  ऑफिसियल रूप से टेलीग्राम एक जर्मन एप्प बन गया है । 

ये एप्प  iOS के लिए 14 August 2013 को  और Android Phone के लिए 20 October 2013 को Launch किया गया. इस आप iphone users की अपेक्षा में Android Users के द्वारा अधिक पसंद व यूज किया जाता है.


3. टेलीग्राम एप्प डाउनलोड कैसे करे?


टेलीग्राम एप्प को डाउलोड करने के लिए आपको कुछ Steps के फ़ॉलो करे


• सबसे पहले अपने Mobile के App Store ya  Google Play Store को Open करें.


अब आपको search bar me  Telegram Type करके सर्च करें.


• सर्च पूरा होने के बाद में  टेलीग्राम को Install button पर क्लिक करके इंस्टॉल करना है


•Install को पूरा हो चुका है


4• Telegram में account कैसे बनाए ?

 • सबसे पहले Telegram को Open करें.


• Telegram को Open करने के बाद आपके सामने Start Messaging का ऑप्शन  मिलेगा उस पर क्लिक करें.


•इसके बाद में आपको Country (India) Select करना होगा इसके बाद में  अपना Mobile Number डाले


• इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसके बाद अब उस ओटीपी  को लिखकर Done पर क्लिक करें.


•इसके बाद  अपना पूरा नाम टाइप करें  और Done tick पर क्लिक करें.


अब आपका Telegram Account बन गया हैं.


दोस्तो अगर आप Pc से अपना Telegram Account Ko बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Telegram की offical Website पर जाए. वहा से App को चुनकर Download करें और फिर ऊपर दी गई सभी  Steps  को फॉलो करके अपना Account बना सकते है


दोस्तो अब आपका अकाउंट बना गया है  टेलीग्राम एप्प की वो सारी सर्विस यूज कर पाओगे जो टेलीग्राम में दी गई है 

Telegram के एप्प में मैसेजिंग,ग्रुप ,टेलीग्राम चैनल ,सीक्रेट चेट इत्यादि सभी सर्विस को यूज कर सकते हैं

मुझे पूरी आशा है की मैंने आप लोगों को Telegram क्या है? और ये कैसे काम करता है? की सारी जानकारी दे दी है मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी टेलीग्जाराम क्या होते हैं सम्बंधित जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.